Maharajganj: धानी के राप्ती नदी में कूदी किशोरी, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के धानी बाजार स्थित खडखडिया पुल राप्ती नदी के पास एक किशोरी ने छलांग लगा दी। पुलिस खोजबीन के प्रयास में जुटी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 October 2024, 6:38 PM IST
google-preferred

धानी बाजार (महराजगंज): महराजगंज जनपद के धानी बाजार स्थित खडखडिया पुल राप्ती नदी (Rapti River) के पास अनुराधा नाम की किशोरी ने छलांग लगा दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

सूचित किए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने भी गोताखोरों (Divers) की मदद से तलाश की। करीब पांच घंटे बाद तक एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है। 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थनगर के थाना खेसराहा क्षेत्र निवासी विवेकानंद मद्देशिया ने कैंम्पियरगंज थाना प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उनकी बेटी अनुराधा उर्फ विटटू (17 वर्ष) गुरूवार की दोपहर स्कॉलरशिप ऑनलाइन कराने के बहाने से घर से निकली थी, लेकिन न जानें क्यों उसने खडखडिया पुल पर पहुंचकर राप्ती नदी में छलांग लगा दी। उसका जल्द से जल्द पता लगाया जाए।  

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 17 October 2024, 6:38 PM IST