महराजगंजः पोखरे में नहाने गए कोटेदार की मौत में पुजारी के बाद अब मां ने किया बड़ा खुलासा, जानें पूरा अपडेट
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर महंथ गांव के दुर्गा मंदिर स्थित पोखरे में डूबने से एक कोटेदार की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा हरपुर महंत गांव के दुर्गा मंदिर स्थित पोखरे में नहाने गए कोटेदार की मौत हो गई। पुजारी ने इस मामले में बताया कि था कि चार युवक शराब के नशे में मंदिर के पास बैठे थे। कुछ देर बाद कोटेदार का शव पोखरे से बाहर निकाला गया जबकि अन्य साथी मौके से फरार हो गए थे। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, संचालक और डॉक्टर फरार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार हरपुर महंत मंदिर के पास पोखरे में कुछ युवकों के साथ नहाने गए कोटेदार की मौत हो गई जबकि उसे तीन अन्य साथी मौके से भाग गए। इस संबंध में ग्राम प्रधान सच्चिदानंद चौधरी ने बताया कि डूबने से कोटेदार की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फिर खून से सनीं सड़क, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत
मृतक की मां ने लगाए आरोप
हादसे के बाद मृतक विनोद पुत्र बुद्धू यादव की बडी मां कुंवारी देवी ने बताया कि गांव के आम के पेड़ के नीचे दो-तीन दिन पहले डगरा रखकर विनोद को जलाने का प्रयास कर रहे थे। आज शनिवार को विनोद घर पर केवाईसी कर रहा था। तीनों युवक आए और उसे साथ ले गए। विनोद को खूब शराब पिलाई और पोखरे में ले जाकर हत्या कर दी।