महाराजगंज: निचलौल ब्लॉक में एडीओ कोआपरेटिव सेवानिवृत, विदाई समारोह

जनपद महराजगंज के स्थानीय निचलौल ब्लॉक में एडीओ कोआपरेटिव को सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 8:24 PM IST
google-preferred

निचलौल (महाराजगंज): जनपद महराजगंज (Maharajganj) के स्थानीय निचलौल ब्लॉक (Nichlaul block) में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एडीओ कोआपरेटिव (ADO Cooperative) अरविंद कुमार वर्मा (Arvind Kumar Verma) को सेवानिवृत (Retired) होने पर विदाई समारोह (Farewell ceremony) का कार्यक्रम किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरविंद वर्मा को पुष्प देकर बीडीओ शमा सिंह (BDO Shama Singh) ने माला पहनाकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम एक भव्य तरीके से ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। 

कार्यों की सराहना 

इस दौरान विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा के कार्यों की काफी सराहना किया। कहा कि अरविंद वर्मा के जाने के बाद इनकी कमी हमेशा महसूस होगी। इनका योगदान अतुलनीय है। 

मौजूद रहे 

इस कार्यक्रम में बीडीओ शमा सिंह, एडीओ पंचायत विनय पांडेय, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी चंदन पांडेय, सचिव मनोज प्रजापति, अब्दुल्लाह अंसारी, रजनीश कुमार, अल्हाक अंसारी, फिरोज आलम, राजी रामचंद्रन, पिंटू रौनियार, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव, इस्तेखार अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।