महराजगंज: अवैध रूप से संचालित आनंद क्लिनिक को प्रशासन ने किया सील, नही मिले ये दस्तावेज, जानिये पूरा केस

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के फरेंदा कस्बे के टाउन एरिया में स्थित आनंद क्लीनिक को प्रशासन व स्वास्थ विभाग की टीम ने छापेमारी के बाद सील कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: फरेंदा कस्बे के टाउन एरिया में स्थित आनंद क्लीनिक को प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने छापेमारी के बाद सील कर दिया है। आनंद क्लीनिक के संचालक छापेमारी को गई प्रशासन की टीम को मेडिकल स्टोर एवं एक्सरे मशीन का लाइसेंस नहीं दिखा पाये, जिसके बाद प्रशासन ने क्लीनिक पर ताला लगा दिया। 

प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों के खिलाफ अभियान जारी है। फरेंदा के धानी ढाला स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल गत दिनों महिला की मौत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। ग्लोबल हॉस्पिटल को भी छापेमारी के बाद सील किया जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्वास्थ विभाग ने फरेंदा कस्बे के टाउन एरिया में स्थित आनंद क्लीनिक पर एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी किया। इस दौरान क्लीनिक संचालक मेडिकल स्टोर एवं एक्सरे मशीन का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। वही क्लीनिक का रिनुअल भी नहीं हुआ है। अवैध रूप से संचालित इस क्लीनिक को स्वास्थ विभाग ने सील कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ सं बातचीत में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.एम पी सोनकर ने कहा कि अवैध रूप से संचालित इस क्लीनिक को सील कर दिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है। बिना कागजात के संचालित इस क्लीनिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार