महराजगंज: शादी का झांसा देकर दलित लड़की का यौन शोषण, बनाया था नग्न वीडियो, आरोपी को जेल, दूसरा अब भी फरार

शादी का झांसा देकर आये दिन दलित लड़की का यौन शोषण करने और बाद में नग्न वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2021, 12:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शादी का झांसा देकर दलित लडकी का यौन शोषण करने और बाद में उसका नग्न वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है। लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपी, जिसने वीडियो वायरल किया था, वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। 

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा दे पहले यौन शोषण, फिर दलित लड़की का नग्न वीडियो बना किया वायरल

मामला सदर कोतवाली के मटिहनिया चौधरी गांव का है। पीड़ित लड़की सुरहुरवा में अपने रिश्तेदारों के यहां रहती थी। लड़की को चौक थाने के सोहगौरा निवासी एक युवक ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद आरोपी आये दिन शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण करता रहा। लेकिन शादी के दिन बारात लाने से इनकार कर दिया।  

यह भी पढें: महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का बड़ा असर, दलित लडक़ी का यौन शोषण और नग्न वीडियो के मामले में रेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज 

पुलिस ने आरोपी अवधराज पुत्र रामदुलारे के खिलाफ रेप समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं। लेकिन मामले में वीडियो वायरल करने वाला आरोपी अभी पकड़ से दूर हैं। 

आरोपियों पर सदर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 254/21, 366/76/504/506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत धारा 376, 366, 504,506, दहेज अधिनियम 1961 के तहत 3,4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।