

पहले कोठीभार थाना क्षेत्र का कोल्हुआ गांव और अब सदर कोतवाली का मटिहनिया चौधरी गांव। नेपाल सीमा पर स्थित महराजगंज जिले में इन दिनों अय्याशी का एक नया चलन देखने को मिल रहा है। पहले गांव की भोली-भाली लड़कियों को इलाके के नवयुवक अपने प्रेम जाल में फंसा रहे हैं फिर शादी का झांसा दे जमकर यौन शोषण कर रहे हैं। फिर जब जी भर जाता है तो ब्लैक मेल करने के इरादे से नग्न वीडियो बना वायरल कर दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
महराजगंज: सदर कोतवाली के मटिहनिया चौधरी गांव की एक लड़की इन दिनों दर-दर भटक रही है। माँ-बाप की इकलौती इस दलित लड़की को ननिहाल से भी नेवासा मिल रखा है। ठीक-ठाक जमीन इसके पास है।
इसी बीच चौक थाने के सोहगौरा निवासी एक युवक की नजर इस पर पड़ी और इसके बाद प्रेम जाल में फंसाने का खेल शुरु हुआ।
लड़के ने शादी के नाम पर जमकर यौन शोषण किया फिर जब मन भर गया तो प्रेमिका का नग्न वीडियो बना वायरल कर दिया ताकि बदनामी के डर से लड़की कहीं की न रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ को अपनी आप बीती सुनाते हुए इस लड़की ने बताया कि वह प्यार में धोखे का शिकार हुई है, जब न्याय के लिए यह लड़की कोतवाली पुलिस गयी तो वहां पर इसकी कोई सुनवाई नहीं की गयी।
No related posts found.