महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का बड़ा असर, दलित लडक़ी का यौन शोषण और नग्न वीडियो के मामले में रेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का फिर एक बड़ा असर सामने आया है। शादी का झांसा देकर पहले दलित लडक़ी का यौन शोषण करने और बाद में उसका नग्न वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 June 2021, 7:13 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आम आदमी की आवाज बनकर उसे जिम्मेदारों के कान तक पहुंचाने की अव्वल भूमिका में निभाने वाले डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का फिर एक बड़ा असर सामने आया है। जनपद में शादी का झांसा देकर दलित लडक़ी का यौन शोषण करने और बाद में उसका नग्न वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज ने सबसे पहले पीड़ित लड़की की आपबीती सुनकर यह खबर प्रकाशित की थी।   

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा दे पहले यौन शोषण, फिर दलित लड़की का नग्न वीडियो बना किया वायरल [

डाइनामाइट न्यूज ने चार दिन पहले जनपद की एक सनसनीखेज खबर का खुलासा किया था। यह खबर सदर कोतवाली के मटिहनिया चौधरी गांव की एक लड़की से जुड़ी थी, जो यहां अपने रिश्तेदारों के यहां रहती है। इस लड़की को चौक थाने के सोहगौरा निवासी एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर आये दिन लड़की का यौन शोषण करता रहा।

पीड़िता ने डाइनामाइट न्यूज़ पर अपनी आपबीती सुनाई थी। 31 मई 2021 को लड़की के बयान के आधार पर को डाइनामाइट न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने खबर का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करवाई। पीड़िता द्वारा डाक से की गई शिकायत पर चौक थाने के सोहगौरा निवासी अवधराज गौतम पुत्र रामदुलारे और इसके परिजनों पर बलात्कार समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

आरोपियों पर सदर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या  254/21, 366/76/504/506,  व 3/4 डीपी एक्ट के तहत धारा 376, 366, 504,506, दहेज अधिनियम 1961 के तहत 3,4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 4 June 2021, 7:13 PM IST

Related News

No related posts found.