महराजगंज: कोल्हुई में साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ व्यापारी, सुनवाई नहीं

डीएन संवाददाता

कोल्हुई क्षेत्र का एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोल्हुई में साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ व्यक्ति
कोल्हुई में साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ व्यक्ति


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना (Kolhui Police Station) क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत्त निवासी रशीद अहमद साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हुए हैं। 19 अगस्त सोमवार की सुबह करीब 9 बजे उनके पीएनबी (PNB) के करंट अकाउंट (Current Account) से दो बार में 99992 रुपया साइबर फ्रॉड के जरिए उड़ाया गया है।

रशीद अहमद ने इसकी शिकायत साइबर सेल में ऑनलाइन (Online Complaint) की और साइबर ऑफिस महराजगंज जाकर की थी। लेकिन एक महीना से ऊपर का समय बीत गया लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जिससे पीड़ित बेहद परेशान है।

रशीद अहमद ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि 19 अगस्त सुबह जब मेरे मोबाइल पर 2350 रुपये कटने का SMS आया तो मैं हैरान रह गया मेरे खाते में सिर्फ़ 2853 रुपये बचे हैं। जबकि मेरे खाते में 102845 रुपये थे। जब मैंने इसकी जांच की तो पाया कि मेरे खाते से एक बार 97642 रुपये और एक बार 2350 रुपये कट चुके हैं।

फिर मैंने पीएनबी कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया और अकाउंट स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि सुहेल राणा की यूपीआई आईडी 8944827512-5axl/suhel Rana है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोल्हुई में साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ व्यापारी, वर्षो की जमा-पूंजी एक झटके में ले डूबे साइबर अपराधी

इसी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके मेरे खाते से धोखाधड़ी की गई है। मेरा चालू खाता नंबर 8210002100003821, IFSC कोड PUNB0821000 है जो अहमद अंडा एंड मसाला सेंटर के नाम पर है।

साल भर की जमापूंजी एक झटके में गवाएं

रशीद ने बताया की उनकी अंडे और मसाले की दुकान कोल्हुई कस्बे में है। दुकान चल नही रही थी इसलिए कई लोगों से पैसा उधार लिया और साल भर की जामपूंजी मैने खाते में रखी हुई थी जिससे दूसरा कोई बिजनेस शुरू किया जाए लेकिन मेरे साथ फ्रॉड की बड़ी घटना हो गई।

थाना, कोतवाली का चक्कर काट कर थका पीड़ित

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नहीं सुधर रहे कोल्हुई के सफाईकर्मी, डिवाइडर पर जमा हो रहा है कचरे का ढेर

रशीद अहमद ने बताया की जब में साइबर सेल ऑफिस महराजगंज गया तो सारी जानकारी निकलकर सामने आई की बैंगलोर को कोई व्यक्ति इनके खाते से फ्रॉड किया है।

साइबर सेल वाले बोले की आप चाहें तो कोतवाली या अपने नजदीकी थाना कोल्हुई में एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं लेकिन कोतवाल और थानेदार ने ऐसा उलझाया की पीड़ित थक हार कर बैठ गया और ऐसा लग रहा है की वह अपना पैसा भूल जाए इसी में भलाई है।










संबंधित समाचार