

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना अंतर्गत सम्पतिहा चौकी की पुलिस ने लावारिश हालत में चाइनीज लहसुन के बोरे बरामद किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना अंतर्गत सम्पतिहा चौकी (Sampatiha Outpost) की पुलिस ने लावारिस हालत में चाइनीज लहसुन (Chinese Garlic) के बोरे बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर कुरहवा घाट (Kurhwa Ghat) पर पुलिस को चाइनीज लहसुन के बोरे लावारिश हालत में मिले हैं।
बोले सीओ
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लावारिश हालत में मिले चाइनीज के चार बोरी लहसुन को बरामद कर कस्टम के सुपुर्द किया गया है।