महराजगंजः सिसवा के 3 छात्र ISRO इंटर्नशिप के लिये चयनित, जानिये कमाल
महराजगंज जनपद के सिसवा निवासी 3 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ख्वाहिश, अंकिता, राजेश्वरी का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान, अंतरिक्ष विभाग के इंर्टनशिप प्रोजेक्ट में हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): अक्टूबर 2024 से बैंगलौर में आयोजित होने वाले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के इंर्टनशिप प्रोजेक्ट में सिसवा के 3 विद्यार्थियों का सलेक्शन किया गया है। तीनों छात्राएं सिसवा बाजार की निवासी तथा आरपीआईसी स्कूल की स्टूडेंट हैं। इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों, टीचरों के साथ ही माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं।
यह मिले रैंक
ख्वाहिश गुप्ता का नाम लिस्ट के 25वें नंबर पर 22583, 26वें रैंक 22584 अंकिता ओझा एवं 27वें रैंक 22585 पर राजेश्वरी शुक्ल का नाम चयनित कैंडिडेट की सूची में शामिल किया गया है।
जानें कैसे हुई चयन प्रक्रिया
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले इसरो द्वारा आयोजित विज्ञान प्रोजेक्ट में सिसवा बाजार में स्थित आरपीआईसी स्कूल के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों का नाम ख्वाइश गुप्ता, अंकिता ओझा तथा राजेश्वरी शुक्ला है। तीनों विद्यार्थी सिसवा बाजार के ही रहने वाले हैं। इस चयन प्रणाली हेतु इनका नाम भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS) के माध्यम से भेजा गया था। यह प्रोजेक्ट कुल 2 माह का होगा। इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्रक्रिया बैंगलौर में होगी। चयन प्रक्रिया कई चरणों में संपन्न हुई जिसके अंतर्गत बायोडाटा प्रोफाइल, टेस्ट तथा कई प्रकार से इंटरव्यू प्रक्रिया का हिस्सा था।
बोले संचालक
विद्यालय संचालक डा.पंकज तिवारी ने बताया कि इसरो जैसे इंस्टीच्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त करने से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा तथा वह विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना कैरियर भी बना पाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: छापेमारी में बरामद किए गए लाखों के अवैध पटाखें