महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर से 2 चीनी एक तिब्बती नागरिक गिरफ्तार, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

डीएन संवाददाता

भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से 2 विदेशी चीनी नागरिकों के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

भारत-नेपाल बार्डर से 2 चीनी एक तिब्बती नागरिक गिरफ्तार
भारत-नेपाल बार्डर से 2 चीनी एक तिब्बती नागरिक गिरफ्तार


सोनौली (महराजगंज) भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पोस्ट कमांडर उप निरीक्षक  तरुण कुमार आदक एसएसबी 22 सोनौली थाना सोनौली के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ की दो विदेशी एक व्यक्ति के पास भारत में निर्मित आधार कार्ड, पैन कार्ड पाया गया जो वैध था और दो व्यक्तियों के पास भारतीय आधार कार्ड थाI

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक भारतीय व्यक्ति जो हिंदी बोल पा रहा था आधार कार्ड और भारतीय निर्वाचन पहचान पत्र के मुताबिक उसका नाम लबसंग सेरिंग, पिता- जम्पा थिनले है। आरोपी ने बताया की दोनों व्यक्ति तिब्बतियन हैं और दोनों गूंगे हैं कुछ भी बोल नहीं पाएंगे I

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गूगल ट्रांसलेट कर के पूछताछ किया तो पता चला की उक्त दोनों व्यक्ति  में से एक का असली नाम यांग मेंग मेंग, अनहुई चीन बताया लेकिन उससे प्राप्त आधार कार्ड में उक्त व्यक्ति का नाम Vgyen Dorgee तथा आधार कार्ड में मंडी हिमाचल का पता लिखा है। दूसरे ने दूसरे नेअपना नाम गु बा ओकियांग, अनहुई चीन बताया आधार कार्डमेंअपना नाम- Lobsang Jamyang तथा पता कर्नाटक लिखा पाया गया। मोबाइल  में देखने से पासपोर्ट  REPUBLIC OF CHINA , PASSPORT NO EL8103053, DATE OF ISSUE–04 MAR 2024 और DATE OF EXPIRY 03 MAR 2034, दूसरा व्यक्ति जिसका असली नाम-यांग मेंग मेंग के स्मार्ट फोन पर भी अपने पासपोर्ट का छायाचित्र दिखाया जिस पर लिखा है PEOPLE’S REPUBLIC OF CHINA, PASSPORT NO EM5031811देखा गया I

उक्त दोनों के पास भारतीय वीजा नहीं था उक्त दोनों व्यक्तियों ने बताया आधार कार्ड लबसंग सेरिंग से काठमांडू में बनवाया लबसंग सेरिंग से पूछा गया की ये दोनों व्यक्ति  मुझे काठमांडू (नेपाल) में मिले और इनको कार के द्वारा नेपाल बोर्डर (बेलाहिया) तक लेकर आया और पैदल अन्तराष्ट्रीय सीमा पार कर सोनौली ICP की तरफ भारत में प्रवेश किया और आगे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बाहर छोड़ना था I

उक्त  के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 142/25 धारा 336 (3) 340 (2) 61 (1) bns व14 विदेशी अधिनियम थाना सोनौली जनपद महराजगंज पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार