महराजगंज: करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय बच्चे की मौत, एक घायल

महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सजे दुर्गा पूजा पंडाल में दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2022, 5:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के घुघली थाना क्षेत्र ग्राम ढेकहि में स्थापित दूर्गा-पूजा पंडाल में करंट लगने से एक नाबालिक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्चा घायल हो गया।
रविवार को हुए इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल बच्चे को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा ढेकहि में दुर्गा प्रतिमा के पास डीजे बजाते वक्त माइक से जयकारा लगाने को लेकर गांव के बच्चों में छीना-झपटी होने लगी। इस छीना-झपटी के दौरान माइक में खुला तार छू जाने की वजह से करंट उतर आया।

माइक में करंट आने से 16 वर्षीय रुपेश गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा बच्चा घायल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि ढेकहि गांव में लड़के के चाचा ने ही मूर्ति रखवाया है वही दोनों लड़के माइक में जयकारा लगाने के लिए छीना-झपटी करने लगे। माइक में करंट आने की वजह से यह हादसा हुआ।