महराजगंज: 12वीं की छात्रा ने यूपी बोर्ड में 89.80 फीसदी अंक किए हासिल..स्कूल का नाम किया रोशन

आज उत्‍तर प्रदेश बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। 12वीं में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। वहीं जिले के 12वीं के छात्रा ने 89.80 फीसदी अंक लाकर जिले के लोगों को हर्ष और उत्‍साह से भर दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2019, 4:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 12वीं परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। महराजगंज की वालों के लिए अधिक खुशी का मौका लेकर आए हैं। क्‍योंकि यहां की सिसवां विधान सभा के एक गांव के मेधावी छात्रा ने जिले का नाम रोशन कर दिया है।

महराजगंज: 10वीं के छात्र ने यूपी बोर्ड में 94.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

सिसवां विधानसभा के नौका टोला की रहने वाली अदिति उपाध्‍याय ने 12वीं की परीक्षा में 89.80 के साथ उत्‍तीर्ण की है। वह पीएलएसजीआईसी सिसवां बाजार महराजगंज में पढ़ती हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, 12वीं में 70 और 10वीं में 80 फीसदी छात्र उत्‍तीर्ण

उनके पिता नवीन उपाध्‍याय इस सफलता से बेहद खुश हैं। वह अपनी बेटी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनकी बेटी बेटों से बिल्‍कुल कम नहीं है। बेटी की इस सफलता से वह बेहद गदगद हैं। इस सफलता से अदिति उपाध्‍याय ने जिले का नाम ही रोशन नहीं किया है बल्कि जनपद की ल‍ड़कियों को पढ़ने लिखने की एक प्रेरणा भी दी है।

No related posts found.