यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, 12वीं में 70 और 10वीं में 80 फीसदी छात्र उत्‍तीर्ण

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। 10वीं में 80.07 प्रतिशत और 12वीं में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे परिणाम घोषित किए।

बारहवीं में लड़कियों ने मारी बाजी

12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं 64.40 प्रतिशत लड़के और 76.46 प्रतिशत  लड़कियां उत्‍तीर्ण हुई हैं। हाई स्कूल में 83.98 प्रतिशत लड़कियां और 76.66 फीसदी लड़के उत्‍तीर्ण हुए हैं। 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने बाजी मारी है।

यह भी पढ़ें | शिक्षा मंत्री बोले,साल में दो बार 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देना जरूरी नहीं, स्ट्रेस कम करने के लिए उठाया ये कदम

10वीं में गौतम रघुवंशी और 12वीं में तनु ने किया टॉप

हाईस्कूल में टॉप करने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी को कुल 97.17 फीसद अंक मिले। 97 प्रतिशत अंकों के साथ शिवम दूसरे और 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ तनुजा विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहीं।

बागपत की तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) में टॉप किया। वहीं 95 प्रतिशत अंकों के साथ भाग्यश्री उपाध्याय दूसरे और 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ आकांक्षा शुक्ला तीसरे स्थान पर रहीं। 

यह भी पढ़ें | कक्षा 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर आई ये बड़ी खबर

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीटर के माध्‍यम से छात्रों को बधाई दी है। उन्‍होंने लिखा है कि विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं। सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।










संबंधित समाचार