महराजगंज: देखिए समाजवादी पार्टी के समर्थक का जुनून, बाइक पर साईकल बांध यूपी भ्रमण के 21वें दिन पहुंचा सिसवा विधानसभा, भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेश में सपा के दिवाने तो बहुत से लोग है। इन्हीं में एक है सतेन्द्र यादव, जिसने अपनी मोटरसाइकिल पर साइकिल बांधकर उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा भ्रमण करने का लक्ष्य बनाया है। सतेन्द्र मंगलवार की शाम 317 विधानसभा सिसवा पहुंचा, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने फूल-माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर: