Maharajganj Election: 317, सिसवा विधानसभा क्षेत्र अब तक की वोटिंग में सबसे आगे, जानिये महराजगंज जिले में वोटिंग का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। महराजगंज जनपद में 317, सिसवा विधानसभा क्षेत्र वोटिंग में सबसे आगे है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये महराजगंज जिले में वोटिंग का हाल

सिसवा विधानसभा क्षेत्र के बजही, निचलौल में वोट के लिये कतार में खड़े मतदाता
सिसवा विधानसभा क्षेत्र के बजही, निचलौल में वोट के लिये कतार में खड़े मतदाता


महराजगंज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिये आज राज्य की 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में महराजगंज, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक मिले अपडेट के मुताबिक महराजगंज जनपद में 317, सिसवा विधानसभा क्षेत्र वोटिंग में सबसे आगे है। यहां रिकार्ड वोटिंग दर्ज की गई।

सिसवा की जनता वोटिंग में सबसे आगे

सिसवा विधानसभा के जागरूक मतदाताओं में वोटिंग के लेकर भारी उत्साह, सिसवा में 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गईष महराजगंज जनपद में 3 बजे  तक कुल 47.54% मतदान हुआ। 

जनपद की पांचों विधासभा सीटों पर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत निम्न तरह से है। 

सिसवां- 52.5% 
फरेंदा– 45.2% 
नौतनवां- 46% 
सदर- 47% 
पनियरा- 47%  

 

सिसवा के मतदाताओं में भारी उत्साह

महराजगंज जिले में 1 बजे तक सिसवा विधानसभा सीट पर रिकार्ड 38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यहां वोटरों में भारी जोश देखा जा रहा है। सुबह पहले एक घंटे में मतदान में आगे चल रहा सदर क्षेत्र दोपहर तक पिछड़कर चौथे नंबर पर आ गया। 

महराजगंज की पांचों विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सिसवा- 38 फीसदी
पनियरा- 37%
नौतनवां- 35%
सदर - 34%
फरेंदा-  32.6%

इससे पहले महराजगंज जिले में 11 बजे तक 21.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिसमें फरेंदा में 19.5 फीसदी मतदान, नौतनवा में 20.5 फीसदी, सिसवा-18.5 फीसदी, महराजगंज सदर-25 फीसदी और पनियरा में 24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार