महराजगंज चुनाव: ऐतिहासिक भीड़ के बीच अखिलेश यादव ने 317 सिसवा विधानसभा के सपा उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल को बताया नेक प्रत्याशी तो पब्लिक ने बजायी ज़ोरदार तालियाँ, देखिये खास वीडियो

महराजगंज के निचलौल में सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में आयोजित सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ऐतिहासिक रैली स्थानीय जनता के मन में कई अमिट छाप छोड़ गई है। इस रैली का एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें अखिलेश ने जब सपा उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल को नेक प्रत्याशी बताया तो पब्लिक ने ज़ोरदार तालियाँ बजायी और जनता ने दोनों हाथ उठाकर किया अखिलेश यादव की बात का समर्थन किया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2022, 12:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी  के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शनिवार को निचलौल की धरती पर आयोजित विशाल और ऐतिहासिक रैली की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। इस रैली से जुड़ा एक खास वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा और सराहा जा रहा है। इस वीडियो में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को सबसे नेक और ईमानदार प्रत्याशी बताते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं।  

निचलौल नगर के दामोदरी पोखरे में शनिवार को आयोजित हुई इस ऐतिहासिक रैली और भारी भीड़ के बीच मंच से अखिलेश यादव ने जिस तरह से सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को सराहा, उसने सिसवा की जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। लगभग 50 सैकेंड के इस वीडियो में अखिलेश यादव मंच से जनता से पूछ रहे हैं कि  चुनाव में एक मदद करोगे? अखिलेश के इस सवा पर जनता जोरों से ‘हां’ में जबाब देती है। 

इसके बाद अखिलेश यादव सुशील टिबड़ेवाल की तरफ संकते करते हुए कहते हैं  “ये हमारे सुशील कुमार टिबड़ेवाल बहुत नेक प्रत्याशी हैं, ये बहुत दिनों से टिकट मांग रहे थे, बहुत दिनों से चुनाव लड़ना चाहते थे और केवल चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे बल्कि ये चाहते थे आपकी, सिसवा की जनता की सेवा कर सकें।” अखिलेश यादव फिर पूछते हैं, बताएं, इनको सेवा का मौका दोगे या नहीं?  जनता फिर जोरों से ‘हां’ में जबाव देती है।

अखिलेश यादव आगे कहते हैं “नेक प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को सेवा का मौका दीजिये, महराजगंज क्षेत्र के विकास के लिये हम इनकी पूरी की पूरी मदद करने का काम करेंगे। ” अखिलेश यादव के इन बयानों के बीच जनता में भारी जोश और उत्साह नजर आ रहा है। लोग सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में बीच-बीच में जोरदार तालियां भी बजा रहे हैं। लोगों द्वारा यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के इस खबर के साथ देखा जा सकता है।    

Published : 
  • 28 February 2022, 12:26 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement