

महराजगंज में चोरों की बढ़ रही सक्रियता को लेकर व्यपारियों में हलचल मच गई है, व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि जल्द ही चोरी पर बंदिश लगेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
महराजगंज: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के महराजगंज के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लूट व चोरियां हो रही है, जिससे जनपद के सभी व्यापारी काफी परेशान हो गए हैं। बीते कुछ महीनों से लगातार हो रही चोरियां और लूटपाट नहीं रूकी तो उद्योग प्रतिनिधि मण्डल के कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर नौजवान पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से मिले और उनको अपनी समस्याएं सुनाई ।
यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?
कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि लगातार हो रही चोरियों से जनपद के सभी व्यापारीगण सकते में आ गए है और यदि इन लूट व चोरियों पर जल्द बंदिश ना लगी तो जनपद का प्रत्येक व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!
पुलिस अधीक्षक ने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा कि जिले में जल्द ही चोरी की घटनाओं को रोका जाएगा और व्यापारियों को हर सम्भव मदद दिया जाएगा।
No related posts found.