Mahakumbh: महाकुंभ की सुरक्षा में उतरे IPS अमिताभ यश, कुंभ नगरी में किये ये काम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ की तैयारियों और सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिये अब अपने धाकड़ आईपीएस अफसर अमिताभ यश को मैदान में उतारा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईपीएस अमिताभ यश प्रयागराज में जायजा लेते हुए
आईपीएस अमिताभ यश प्रयागराज में जायजा लेते हुए


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने वाला है। यूपी सरकार कुंभ मेले की व्यापक तैयारियों में जुटी है।  कुंभ में शामिल होने के लिये देश और विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ की तैयारियों और सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिये अब अपने धाकड़ आईपीएस अफसर अमिताभ यश को मैदान में उतारा है। 

कुंभ के अंतिम चरण की तैयारियों से ठीक पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और चर्चित आईपीएस अमिताभ यश बुधवार को संगम नगरी पहुंचे, जहां उन्होंने नाव में बैठकर महाकुंभ की सुरक्षा तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिये

यह भी पढ़ें | Yamuna Expressway पर कार पलटने के बाद लगी आग, Mahakumbh से लौट रहे राजस्थान के 5 श्रद्धालु झुलसे

इस मौके पर उन्होंने STF, कमांडो कंपनियों के सुरक्षा प्रबंधन, जल पुलिस और थानों का भी निरीक्षण किया।

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। जल पुलिस और कमांडोज की खास व्यवस्था की गई है। महाकुंभ में जल, थल व नभ सभी स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 

यश ने कहा कि महाकुंभ मेले के लिये केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है। सुरक्षा की नई तकनीक के साथ ही ड्रोन से चौबीस घंटे कुंभ की निगरानी की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Mahakumbh Accident: प्रयागराज जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, छह की मौत

इस अवसर पर अमिताभ यश के साथ एडीजी जोन भानु भास्कर, सीपी तरुण गाबा, एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी सहित समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार