Mahakumbh Accident: प्रयागराज जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, छह की मौत

प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की गाड़ी मिर्जापुर के पास एक ट्रक से टकरा गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 February 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर: प्रयागराज जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस घटना में छह की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे सड़क हादसे में पति पत्नी सहित कर्नाटक के छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात गंभीर है।

कर्नाटक के बीदर से 11 लोग क्रूजर गाड़ी से तीर्थयात्रा पर निकले थे। इन्होंने बनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हाईवे पर रूपापुर गांव के पास चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार क्रूजर सड़क किनारे खड़े ट्रक से भीड़ गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि क्रूजर का आगे का हिस्सा बुरी तरह ट्रक में फंस गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला तो पाया कि एक महिला का सिर धड़ से अलग हो चुका था।

Published : 
  • 21 February 2025, 5:48 PM IST

Advertisement
Advertisement