Maha Kumbh Traffic Jam: सीनियर IPS अमिताभ यश सुधारेंगे महाकुंभ जाम से बिगड़े हालात, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

सीनियर आईपीएस अफसर और उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश महाकुंभ जाम से बिगड़े हालात को सुधारने के लिये मैदान में उतर गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीनियर IPS अमिताभ यश
सीनियर IPS अमिताभ यश


लखनऊ/प्रयागराज: सीनियर आईपीएस अफसर और उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश प्रयागराज महाकुंभ में ट्रैफिक जाम से बिगड़े हालात को सुधारने के लिये मैदान में उतर गये हैं। अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा गया है, जहां वे जाम और भीड़ की स्थिति का जायजा लेंगे और हालात को सामान्य बनाने के प्रयास करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी एसटीएफ के चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश सोमवार दोपहर को लखनऊ से प्रयागराज के लिये रवाना हो गये। उनको महाकुंभ में भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रण में करने की बड़ी जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है।

यह भी पढ़ें | Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ पहुंचे खास बाबा की कहानी आपको भी करेगी हैरान

महाकुंभ में भारी भीड़ और जाम के मद्देनजर प्रयागराज के संगम स्टेशन को बन्द किया गया है। बाकी के रेलवे स्टेशन सुचारू रूप से संचालित किये जा रहे हैं। भीड़ के कारण यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है औ गाड़ियों को प्रयागराज की सीमा पर रोका गया है।

इस बीच सरकार ने साफ किया कि प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन दिनांक 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 से दिनांक 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें | महाकुंभ में आए संतों की शान-ओ-शौकत देख दंग रह जाएंगे आप

इसके साथ ही शासन ने साफ किया कि महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है।

शासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और भ्रामक खबरों पर भरोसा न करने की अपील की है।










संबंधित समाचार