Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में MP के 5 लोगों की मौत, CM मोहन यादव ने की पुष्टि

प्रयागराज के महाकुंभ में बुधवार को हुए हादसे के बाद मृतक श्रद्दालुओं के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2025, 3:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान के लिए देश विदेश से कई श्रद्धालु पहुंचे थे। मौनी अमावस्या के स्नान से पहले मंगलवार रात को संगम पर मची अचानक भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। मृतकों में मध्य प्रदेश के भी पांच लोग शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौनी अमास्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान मध्य प्रदेश के 5 लोगों की भी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान ग्वालियर के टेकनपुर निवासी कामता पाल, रायसेन के गैरतगंज के मोहनलाल अहिरवार (45) और इटारसी उमेश सराठे (48) की मौत की पुष्टि परिजन ने की। वहीं छतरपुर की सुनवाहा गांव की रहने वाली हुकुम बाई लोधी परिवार के 15 लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थीं। भगदड़ में उनकी मौत हो गई।

जबकि बेटी दीपा (19) घायल हुईं। बकस्वाहा के बुजुर्ग दपंती हरि साहू (58) और शकुंतला (55) एक अन्य लापता हैं।

जानकारी के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि बढ़ाकर 4 लाख रुपये करने का ऐलान किया। 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुःखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2-2 लाख रु से बढ़ाकर 4-4 लाख रु करने के निर्देश करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।