मध्य प्रदेश: नौकरी की चाह में जिंदगी से हारा युवक, तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए एक युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए एक युवक की मौत
फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए एक युवक की मौत


मध्य प्रदेश: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एमपी के बालाघाट जिले में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: देश में एक बाघ और घटा, करंट लगने से बाघ की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में फॉरेस्ट गार्ड पद पर भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया गया था।  जिसमें लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 25 किलोमीटर की इस दौड़ को पूरा करने की कोशिश कर रहा एक युवक बेहोश होकर गिर गया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सलीम मौर्य (27) के रूप में हुई है, जोकि शिवपुरी जिले का रहने वाला है। वॉक टेस्ट सुबह छह बजे शुरू हुआ। लौटते समय टेस्ट की प्रतियोगिता से ठीक तीन किलोमीटर पहले सलीम मौर्य की हालत बिगड़ गई। 










संबंधित समाचार