Madhya Pradesh: धार में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर ने ली 7 की जान

मध्य प्रदेश के धार में उज्जैन -बड़नगर फोरलेन पर बुधवार रात दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2025, 9:11 AM IST
google-preferred

धार: मध्य प्रदेश के धार में बुधवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। बड़नगर फोरलेन पर ग्राम बामनसुता के पास रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को सामने से टक्कर मार दी। जिससे 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में वाहनों से घायलों और मृतकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों में दो की शिनाख्त हो पाई है। जिनमें गिरधारी माखीजा निवासी मंदसौर एवं अनिल व्यास रतलाम जिला के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एलपीजी टैंकर राग साइड से था जिसने एक पिकअप और कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार चकनाचूर हो गई तथा 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सभी मृतक मंदसौर जिले के सीतामऊ व नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हें। जो इंदौर से उज्जैन होते हुए मंदसौर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे तो कुछ लोग कार में बुरी तरह फंस गए। बाहर गिरे लोगों की मौत हो गई। अंदर फंसे लोगों में से कुछ ने दम तोड़ा है। 

पुलिस ने बताया कि शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।