लखनऊ: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा 2 लाख का दुर्घटना बीमा

योगी सरकार के श्रम विभाग की ओर से 45 श्रेणियों में असंगठित क्षेत्र के लोगों को 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 45 श्रेणियां भी तय कर दी गई है। जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की दुर्घटना के बाद मृत्यु होने पर आर्थिक मदद करने का काम करेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2018, 5:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: योगी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार की घोषणा के मुताबिक इय योजना के तहत किसी कर्मकार की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद उसके परिवार को दो लाख रूपये की आर्थिक मदद मुहैय्या कराई जायेगी। यह रकम दुर्घटना बीमा के तहत दी जायेगी। यह जानकारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अध्यापक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस योजना में पटरी दुकानदारों से लेकर ऑटो चालकों तक को रखा गया है। यूपी सामाजिक सुरक्षा बोर्डं 45 असंगठित कर्मकारों का पंजीयन कराने की तैयारी कर रहा है। दीन दयाल सुरक्षा बीमा योजना के तहत इन कर्मकारो को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने राम मंदिर पर दिया नया बयान

मौर्य ने कहा कि किसी भी पंजीकृत कर्मकार की दुर्घटना मृत्यु के बाद इस योजना से 2 लाख तक की मदद मिलेगी, साथ रिटायरमेंट के बाद अटल पेंशन योजना का लाभ भी दिया जायेगा। असंगठित कर्मकारों की श्रम विभाग ने 45 श्रेणियां बनाई हैं। जिनमे धोबी, दर्जी, मोची, माली, नाई, रिक्शा चालक आदि शामिल हैं।