

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देश पर उनकी टीम ने अंतर्राष्ट्रीय कछुआ तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़ कर एक मुख्य आरोपी के गिरफ्तार किया है। पूरी खबर..
एसटीएफ ने इस मामले में एक आरोपी सलीम शेख पुत्र जुल्ला शेख को गिरफ्तार किया, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी कछुओं की कैलिपी की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। आरोपी कछुओं की कैलिपी को 5 हजार रूपये प्रति किलो बतायी जाती है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इटावा, एटा, मैनपुरी, औरेया, फर्खुबाद आदि जनपदों में बड़े पैमाने पर कछुओं को मारा जा रहा है और उनकी कैलिपी को काटकर और सुखाकर बड़े स्तर पर व्यापार किया जा रहा है। यह जानकारी भी मिली कि यहां से कछुओं के कैलिपी को पश्चिम बंगाल भेजा जाता है। जहां से इसकी तस्करी बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते चीन, हांगकांग, मलेशिया आदि देशों को बेचा जाता है।
एसटीएफ की टीम ने आज सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के रहने वाले सलीम शेख को कानपुर रेलवे स्टेशन से 27 किलो कैलिपी के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वह ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से माल्दा जाने वाला था। उससे पूछताछ जारी है।