उन्‍नाव रेप कांड: पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सपा यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम का का बड़ा बयान

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पार्टी उन्‍नाव रेप कांड को लेकर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाए हुए है। आज सुबह जहां अखिलेश ने राज्‍यपाल से मिलकर प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की थी वहीं शाम होते-होते सपा यूपी अध्‍यक्ष का बड़ा बयान आ गया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 31 July 2019, 5:22 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की रोजाना हत्याएं हो रही हैं। सपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सपाइयों का भारी हंगामा.. राजभवन में घुसने की कोशिश, पुलिस से झड़प

वहीं भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले में बोलते हुए सपा नेता नरेश उत्तम ने कहा कि सरकार पीड़िता को अब तक इंसाफ दिला पाने में नाकाम रही है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍नाव रेप कांड में प्रदेश सरकार की कार्यशैली से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। यदि सुरक्षा में लगाए गए पुल‍िस कर्मचारी साथ में होते तो शायद रायबरेली में हादसा ही न होता।

यह भी पढ़ें: सीबीआई की जांच तय करेगी साजिश या दुर्घटना, रायबरेली पहुंची CBI टीम

इस मुद्दे पर सपा अध्‍यक्ष के निर्देशन में एक प्रतिनिधिमंडल यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने जा रहा है। जहां इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निवेदन करेंगे।

यह भी पढ़ें: आजम खान के विधायक बेटे Abdullah Azam Khan को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अगर उन्नाव रेप कांड में पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ न मिला तो 1 अगस्त से समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।

Published : 
  • 31 July 2019, 5:22 PM IST

Advertisement
Advertisement