लखनऊ में सपाइयों का भारी हंगामा.. राजभवन में घुसने की कोशिश, पुलिस से झड़प, गिरफ्तार

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्‍नाव रेप केस और अब्‍दुल्‍ला आजम की गिरफ्तारी को लेकर जबरदस्‍त हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से भी तीखी झड़प हुई। बड़ी संख्‍या में सपाइयों को गिरफ्तार किया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़े पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2019, 4:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्‍नाव रेप केस और अब्‍दुल्‍ला आजम की गिरफ्तारी को लेकर जबरदस्‍त हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से भी तीखी झड़प हुई। बड़ी संख्‍या में सपाइयों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: आजम खान के विधायक बेटे Abdullah Azam Khan को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

प्रदर्शन कर करे सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है। उन्‍नाव रेप कांड की पीड़िता को न्‍याय नहीं मिल रहा है। सपा नेताओं को प्रदेश सरकार लगातार परेशान कर रही है। आज अब्‍दुल्‍ला आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर भी विरोध प्रकट किया। 

यह भी पढ़ें: सीबीआई की जांच तय करेगी साजिश या दुर्घटना, रायबरेली पहुंची CBI टीम

इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, सुनील सिंह साजन सहित तमाम दिग्गज नेता प्रदर्शन में पहुंचे हैं। 

Published :