आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर दो बाइक की टक्‍कर, एक युवक की मौत और दो घायल

आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे की सर्विस लेन में दो बाइक सवारों में जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2019, 11:59 AM IST
google-preferred

लखनऊ: आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर हवाई पट्टी के सामने सर्विस लेन पर रविवार को भीषण हादसा हो गया। दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

सड़क हादसा उन्‍नाव जिले के पारा थाना क्षेत्र का है। प्राप्‍त सूचना के अनुसार हादसे में हसनपुर बांगरमऊ निवासी संदीप की दुर्घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।  

यह भी पढ़ें: दर्जन भर सीनियर आईपीएस के तबादले, असीम अरुण की एटीएस से छुट्टी, लखनऊ और प्रयागराज के एडीजी जोन बदले

वहीं दूसरी बाइक पर सवार अचल स‍िंह और मोहित गंभीर रूप में घायल हो गए। सभी घायलों को अस्‍पताल भेजा गया है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ आगरा एक्‍सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्‍कत से खुलवाया।