लखनऊ: एसटीएफ ने लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखनऊ में एसटीएफ ने लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एसटीएफ ने सोशल मीडिया से लड़कियों की तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एसटीएफ ने नकली दस्तावेज समेत लड़कियों से की गई चैटिंग के स्क्रीनशॉट, न्यूड फोटोस भी बरामद किए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारएसटीएफ ने आरोपी को लखनऊ के मटियारी चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी बाराबंकी जनपद का निवासी है।

लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी

लखनऊ के गाजीपुर निवासी 15 साल की लड़की की शिकायत के बाद यूपीएसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।  नाबालिक किशोरी ने बताया  कि उसकी न्यूड फोटो बनाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी द्वारा वायरल किया जा रहा है। आरोपी किशारी को होटल में मिलने का दबाव बना रहा था।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है।  वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लड़कियों की तस्वीर निकाल कर उन्हें एडिट कर न्यूड फोटो में बदलता है। और लड़कियों को  ब्लैकमेल करता है। वह लड़कियों को होटल मिलने बुलाने का दबाव बनाता है और  लड़कियों से पैसों की भी डिमांड करता है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी रब्बानी ने बताया कि साल 2023 में वह कतर गया था जहां उसने 6 महीने एडिटिंग का काम सीखा।   भारत लौटने के बाद वह टेलीग्राम एप्लीकेशन के जरिए डीप फेक ग्रुप में जुड़ा जहां वेबसाइट के माध्यम से उसने फेक आधार, फेक जीपीएस लोकेशन, फेक जीमेल और वीपीएन की जानकारी ली। बाद में बाय इंस्टाग्राम पर लड़कियों की फोटो एडिट करने लगा। 
 










संबंधित समाचार