UP IAS Transfer: यूपी में कई IAS अफसरों के तबादले, आधा दर्जन जिलों को मिले नये जिलाधिकारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। राज्य में एक बारि फिर कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बदलाव का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने एक बार फिर से तकरीबन आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य के 6 जिलों में नये जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

शनिवार देर रात हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में आगरा, प्रयागराज, मथुरा, हमीरपुर, महोबा और मुरादाबाद में नए डीएम को तैनाती दी गई है।

तबादलों की सूची

1) आगरा जिले की कमान संभाल रहे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज के डीएम बनाया गया है। 
2) ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार संभाल रहे भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का जिलाधिकारी पद दिया गया है।
3) नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद पर तैनात मानवेन्द्र सिंह अब मुरादाबाद के जिलाधिकारी बनाए गए हैं।
4) मुरादाबाद के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का तबादला अब मथुरा के डीएम पद पर हो गया है।
5) अपर आयुक्त गन्ना के पद पर तैनात राहुल पांडेय का तबादला डीएम हमीरपुर के रूप में हुआ है।
6) ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी मृदुल चौधरी को अब महोबा का जिलाधिकारी पद सौंपा गया है।










संबंधित समाचार