उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, मनोज कुमार सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार या आएगा नया चेहरा?
उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई के बाद नया मुख्य सचिव कौन होगा, इसे लेकर अटकलें तेज हैं। मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सेवा विस्तार की सिफारिश की गई है, लेकिन अभी केंद्र की मंजूरी लंबित है। यदि सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो एसपी गोयल, दीपक कुमार और देवेश चतुर्वेदी इस अहम पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं।