

खनन घोटाले के आरोप में सीबीआई की छापेमारी के बाद चर्चा में आई चर्चित महिला आईएएस बी. चन्द्रकला कोई पहली बार चर्चा में नही आई हैं। इससे पहले भी कई बार विवादों और चर्चा में आ चुकी है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें बी. चन्द्रकला के बारे में कुछ अनसुने किस्से..
लखनऊ: खनन घोटाले के आरोप के बाद चर्चा में आईं महिला आईएएस वर्किंग स्टाइल की वजह से काफी चर्चित रहीं हैं। पब्लिकली अफसरों को डांट लगाना हो या गलत काम करने वालों को जेल भेजने की धमकी देना..अक्सर इनके एक्शन चर्चा होती रही है।
जब चंद्रकला ने 18 साल के एक लड़के को सेल्फी लेने पर भेजा था जेल
फरवरी 2016 में बतौर बुलंदशहर DM चंद्रकला ने एक 18 साल के लड़के को जेल भिजवाया था। उस लड़के ने बिना बताए इनके साथ फोटो क्लिक की थी। एक चैनल के रिपोर्टर ने जब इस खबर पर उनका रिएक्शन लेने के लिए कॉल किया, तो उन्होंने उसके घर अंजान मर्द भेजने की धमकी दे डाली।
यह भी पढ़ें: CBI ने IAS बी. चंद्रकला पर दर्ज की FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
खबर पर रिएक्शन लेने पर चन्द्रकला ने पत्रकार को उसके घर अंजान मर्द भेजने की दी थी धमकी
DM ने कहा- अगर तुम्हारी मां-बहन के साथ कोई अनजान मर्द फोटो खिंचवाएगा तो क्या खींचने दोगे? इसके बाद ये वीडियो वायरल हुआ हालांकि इस बातचीत को गलत बताया गया।
यह भी पढ़ें: जब सेल्फी लेने पर IAS बी. चंद्रकला को आया गुस्सा.. 18 साल के युवक को भेजा था जेल
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये कौन हैं चर्चित महिला IAS अफसर बी.चंद्रकला
सोशल मीडिया पर चंद्रकला की फैन फ्लाोइंग जबरदस्त
चंद्रकला के फेसबुक पर ही 85 लाख 96 हजार फॉलोअर हैं। इसी तरह ट्विटर पर उनके 8 लाख 95 हजार फॉलोअर हैं। सोशल मीडिया पर वो लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फ़ॉलोइंग इतनी जबरदस्त है अपनी फोटो पर लाइक्स पाने के मामले में कई दिग्गज हस्तियों व बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ चुकी हैं।