लखनऊ: महिला से अभद्रता के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, DCP,ADCP और ACP हटाये गए, पांच पुलिस कर्मचारी निलंबित

लखनऊ में भारी बारिश के बाद महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी व हुड़दंग के मामले में शासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को लाइन हाजिर कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2024, 3:27 PM IST
google-preferred

लखनऊ: भारी बारिश के बीच गोमती नगर थाना क्षेत्र में हुड़दंगी करने वालों ने राहगीरों पर खूब पानी डाला। लोगों को पकड़ पकड़ कर पानी में डुबाया। महिलाओं को बैड टच किया। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और लाठी चार्ज करके वहां के लोगों को भगाया। मुकदमा दर्ज कर  करीब चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इस घटना में बड़ा एक्शन लिया है। पूर्वी जोन के DCP, ADCP और ACP को हटा दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोमती नगर इलाके में बारिश के दौरान महिला से अभद्रता के मामले में पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत, एसीपी अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। गोमती नगर प्रभारी दीपक कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी ऋषि विवेक समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। 

कौन संभालेगा कहां की जिम्मेदारी देखें

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह डीसीपी यूपी 112 की कमान संभालेंगे, वहीं उनकी जगह एडीसीपी शशांक सिंह को डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पंकज कुमार सिंह को एडीसीसी पूर्वी, एसीपी गाजीपुर विकास कुमार जायसवाल को एसीपी गोमती नगर तो वहीं एसीपी गोमती नगर अंशु जैन को एसीपी महिला अपराध, एडीसीपी मुख्यालय राघवेंद्र सिंह को एडीसीपी हाई कोर्ट, एडीसीपी हाई कोर्ट कृपा शंकर को एडीसीपी यातायात, प्रभारी निरीक्षक माल राजेश कुमार त्रिपाठी को गोमती नगर प्रभारी तो प्रभारी यूपी -112 विनय कुमार चतुर्वेदी को प्रभारी माल बनाया गया है।

हटाए गए अधिकारियों की लिस्ट

1- DCP प्रबल प्रताप सिंह
2- ADCP अमित कुमावत
3- ACP अंशु जैन

सस्पेंड होने वाले कर्मचारियों की लिस्ट

1- इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय 
2- चौकी इंचार्ज दरोगा ऋषि विवेक
3- दरोगा कपिल कुमार
4- सिपाही धर्मवीर 
 5- सिपाही वीरेंद्र कुमार