यूपी में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू, BJP विधायक दल की बैठक आज, शाम को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी आदित्यनाथ, जानिये पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में 37 वर्ष बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी कर रही भाजपा आज यूपी में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। आज शाम विधायक दल की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जानिये सरकार गठन से जुड़ा यह ताजा अपडेट

Updated : 24 March 2022, 1:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 37 वर्ष बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करके भाजपा ने नया इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही भाजपा आज यूपी में सरकार गठन की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है। आज शाम 4 बजे लोक भवन में बीजेपी गठबंधन विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिये योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जायेगा। इसी बैठक में डिप्टी सीएम भी चुने जाएंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ शाम को राज्यपाल से मिलकर यूपी में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

ताजा जानकारी के मुताबिक शाम को विधायक दल की बैठक से पहले कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभावित मंत्रियों को दोपहर में चाय के लिये आमंत्रित किया है।

आज शाम लोक भवन में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अमित शाह और रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।  ऐसे में साफ है कि विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जायेगा। विधायक दल का नेता चुने जाने से पहले पार्टी द्वारा इस पद के लिये उनके नाम का प्रस्ताव रखा जायेगा। सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी शाम 5 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

लोक भवना में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की में भाजपा के साथ ही गठबंधन पार्टी अपना दल (एस) तथा निषाद पार्टी के विधायक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के अलावा इसी बैठक में उप मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा भी होगी। प्रदेश में डिप्टी सीएम दो होंगे या तीन यह भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में तय होगा।

विधायक दल की बैठक में भाजपा के 255, अपना दल (एस) के 12 तथा निषाद पार्टी के 6 विधायक मौजूद रहेंगे। सरकार का दावा पेश करने के बाद कल मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होगी। कल शाम इकाना स्टेडियम में योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। 

Published : 
  • 24 March 2022, 1:48 PM IST

Related News

No related posts found.