लखनऊ: किसानों का सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, गन्ना संस्थान का किया घेराव

राजधानी लखनऊ में सोमवार के दिन कई प्रदर्शन हुए इसी क्रम में किसानों ने भी लखनऊ के गन्ना संस्थान का घेराव कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2024, 3:51 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ में सोमवार के दिन कई प्रदर्शन हुए इसी क्रम में किसानों ने भी लखनऊ के गन्ना संस्थान का घेराव कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन। गन्ना भुगतान बिजली माफी समेत कई मांगों को लेकर किसान यूनियन हरिनाम सिंह गुट के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आयुक्त को  सौंपा ज्ञापन।

गन्ना का रेट बढ़ाना चाहिए

किसान यूनियन के अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने कहा कि सरकार को गाना का रेट ₹50 प्रति कुंतल बढ़ाने की जरूरत है वहीं जिन किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उसे भी जल्द करना चाहिए। भुगतान न होने की वजह से प्रदेश भर के किसानों में नाराजगी है जल्द ही अगर सरकार ने भुगतान नहीं किया तो किसान प्रदेश व्यापी वृहद आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।

बिजली का बिल हो माफ

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उन्हें नलकूप कनेक्शन में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा लेकिन अभी भी कई जगह बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से किसानों के बिल माफ नहीं हो पाए हैं। सरकार ने जो किसानों से वादा किया है उसे भी जल्द ही पूरा करना चाहिए। इसके साथ ही प्रदेश के जिन इलाकों में बाढ़ आई है वहां के किसानों को भी राहत देनी चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसान यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना किसानों से बातचीत की यही लखनऊ SCR की घोषणा की है यह किसानों के हित में नहीं है इसका विरोध भी रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी और लखनऊ किसान करेंगे।

Published :