

यूपी में इनामी बदमाशों पर एसटीएफ का कड़ा एक्शन लगातार जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एसटीएफ का बड़ा एक्शन जारी है। एसटीएफ ने सोमवार को आजमगढ़ से इनामी बदमाश को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र मोती विश्वकर्मा, मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ के रुप में हुई है।
एसटीएफ ने आरोपी को मकान नं-32 सूर्यांश रेजीडेंसी के पास हल्वरू रोड बगुमरा थाना पल्साना, सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि वांछित प्रमोद विश्वकर्मा सूर्यान्श रेजीडेंसी के पास हत्धरू रोड बगुमरा थाना क्षेत्र पल्साना में मौजूद है।
मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने अभियुक्त को उक्त स्थान पर दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2011 में शेषनाथ विश्वकर्मा पुत्र बुद्ध विश्वकर्मा निवासी रामगढ़ थाना जीयनपुर, आजमगढ़ की हत्या कर लाश गायब कर दी थी। इस सम्बन्ध में थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ से जेल गया था।
वर्ष-2018 में अवैध शस्त्र बनाने एवं बेचने के सम्बध में थाना रौनापर, जनपद आजमगढ़ में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें यह वांछित था और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप छिपाकर सूरत में वर्ष 2018 से रह रहा था।
अभियुक्त ने बताया वह आजमगढ़ में तमसा नदी के किनारे जंगल में कई वर्षों से अवैध शस्त्र बनाकर उ०प्र० एवं अन्य राज्यों में उसकी सप्लाई करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त को सूरत गुजरात के समक्ष प्रस्तुत करके ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना महराजगंज आजमगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: