लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल में शामिल राज्यमंत्री आनंदस्वरुप शुक्ला ने कहा, उम्मीद पर उतरेंगे खरे
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार में 23 नये मंत्रियों को शामिल किया गया है। जिनमें 11 राज्यमंत्री भी शामिल रहे। डाइनामाइट न्यूज़ ने शामिल मंत्रिमंडल में शामिल हुए बलिया जिले से विधायक और राज्यमंत्री आनंदस्वरूप शुक्ला से खास बातचीत की। देखें पूरी खबर..
लखनऊ: यूपी के बलिया जिले से विधायक और वर्तमान राज्यमंत्री बनाए गए आनंदस्वरूप शुक्ला से डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता ने खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह सरकार की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
यह भी पढ़ें |
मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज, देखें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं चल रही हैं। उनको सफलतापूर्वक लागू कराना, उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही बेघरों को आवास उपलब्ध कराना, लोगों को बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराना, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना और बेहतर कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर वे अच्छा काम करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच मतभेद
वहीं बलिया जिले की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बलिया में एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूमि पूजन कराया जा चुका है। इसका काम जल्द शुरू होना है। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा में काफी ज्यादा सुधार किया जाना जरूरी है। जिसके लिए वह प्रयास करेंगे।