Air Pollution in UP: सावधान! यूपी के भी कई शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषण, सांस लेने लायक नहीं रही हवा

डीएन संवाददाता

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में वायु प्रदूषण का कहर बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि हवा सांस लेने लायक भी नहीं है। ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट (फाइल फोटो)
प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली/लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में वायु प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में तो पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण का स्‍तर गंभीर रिकार्ड किया जा रहा है। दिल्ली से लगे एनसीआर के कुछ इलाकों में भी प्रदूषण जानलेवा होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि हवा सांस लेने लायक भी नहीं है। ऐसे में हर व्यक्ति को सावधानी बरतनी जरूरी है। 

सेंट्रल पाल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधनी दिल्ली के कई इलाकों की हवा में सोमवार को थोड़ा सुधार जरूर हुआ। आज सुबह हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' से 'बेहद खराब' स्थिति में पाई गई। आनंद विहार के इलाके में एक्‍यूआई लेवल 420 रिकार्ड किया गया जो कि एक दिन पहले दोपहर दो बजे 450 था। हालांकि कई स्थानों पर एक्‍यूआई लेवल अब भी गंभीर स्‍तर पर है। 

दिल्ली के अलावा उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में भी वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और हवा की गुणवत्ता लगातार घटती जा रही है। राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण गंभीर रूप लेता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ के तालकटोरा डिस्ट्रिक्‍ट इंडस्‍ट्रीज सेंटर में एक्‍यूआई लेवल 440, बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एक्‍यूआई लेवल 390 पाया गया है, जो बेहद खराब स्थिति है।   

राजधानी लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा में एक्‍यूआई लेवल 440-460 के बीच रिकार्ड किया गया। बागपत में 415, बुलंदशहर में 402, फिरोजाबाद में 462, गाजियाबाद 4417-470 के बीच, हापुड़ 422, नेहरू नगर कानपुर में 481, मेरठ 409, व्रंदावन में 464, नोयडा में 404-421 तक एक्‍यूआई का स्‍तर रिकार्ड किया गया है। लोगों को प्रदूषण के चलते अतिरिक्त सावाधानी बरतने की सलाह दी जाती है। 










संबंधित समाचार