नवाबों के शहर शूटिंग के लिए पहुंचे ‘महानायक’, इन जगहों पर करेंगें शूट

महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्‍म की शूटिंग के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। वह करीब एक माह तक लखनऊ में शूटिंग करेंगे। कल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे। अमिताभ बच्‍चन किन-किन लोकेशंस पर शूट करेंगे इसकी जानकारी के लिए पढ़े डाइनामाइट न्‍यूज़ की विशेष खबर…

Updated : 18 June 2019, 5:20 PM IST
google-preferred

लखनऊ: सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन के लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक अच्‍छी खबर है। बिग बी फिल्‍म गुलाबो सिताबो की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं। कल से उनकी शूटिंग अमीनाबाद इलाके में होगी। वह मंगलवार को एक निजी विमान से लखनऊ पहुंचे। 

यह भी पढ़ें: पानीपत में कैमियो करेंगी जीनत अमान, सालों बाद फिर से दिखेंगी बड़े पर्दे पर

वह 19 जून से 10 अगस्त तक के शेड्यूल में  महमूदाबाद पैलेस, अमीनाबाद, चौक, सीतापुर रोड, हजरतगंज, कैसरबाग और रिवर फ्रंट सहित लखनऊ के कई अन्‍य इलाकों में शूटिंग करेंगे। उनके साथ आयुष्मान खुराना और लखनऊ के श्रीप्रकाश वाजपेयी और अर्चना शुक्ला भी शूटिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें: पिता की भूमिका में इन अभिनेताओं ने बनाई दर्शकों के दिलों में खास जगह, लोगों के दिल को छू गए इनके किरदार

शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे अमिताभ बच्‍चन लोगों का अभिवादन करते हुए

आज लखनऊ पहुंचने के बाद वह चौधरी चरण एयरपोर्ट से सीधे हयात होटल रवाना हो गए। जहां आज वह आराम करेंगे। इस शूटिंग शेड्यूल के बीच वह मुंबई भी आते-जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: टिप-टिप बरसा पानी गाने पर एक बार फिर 'खिलाड़ी' इस हीरोइन से करेंगे रोमांस

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक मकान मालिक अमरीश मल्होत्रा व आयुष्मान खुराना उनके किराएदार सुनील शुक्ला का किरदार निभाएंगे। इस फिल्‍म का निर्देशन शुजीत सरकार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: जूही चावला के साथ फिर काम करेंगे ऋषि कपूर, इसी साल शुरू होगी शूटिंग

फिल्म का एक हिस्सा मुंबई में फिल्माया जा चुका है। वहीं लखनऊ में भी ऐतिहासिक इमारतों में भी कुछ सीन फिल्माए जाएंगे।

Published : 
  • 18 June 2019, 5:20 PM IST

Related News

No related posts found.