पिता की भूमिका में इन अभिनेताओं ने बनाई दर्शकों के दिलों में खास जगह, लोगों के दिल को छू गए इनके किरदार

बॉलीवुड में पिता-बेटे और पिता-बेटी के रिश्ते पर कई फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों में पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को भी दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला है। फादर्स डे के खास मौके पर जानिए बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में जिन्होनें पिता की भूमिका में सभी के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

Updated : 16 June 2019, 1:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अगर मां पर बनी फिल्मों ने दर्शकों को दिल जीता है तो पिता के किरदार को भी उतनी ही सराहना मिली है। भले ही बॉलीवुड में पिता पर बनी फिल्मों की संख्या कम हो, लेकिन उनमें पिता के प्यार को भरपूर दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: बारिश की आशंका के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत-पाकिस्तान का होगा महामुकाबला

फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड फिल्म में जब कभी पिता का दमदार किरदार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आया है उसे दर्शकों की भरपूर सराहना मिलती है। बॉलीवुड की फिल्मों में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिता के प्रभावशाली किरदार निभाने में महारत हासिल रखते है। पिता के दमदार भूमिका वाली उनकी फिल्मों में रवि चोपडा निर्देशित बागबान, खास तौर पर उल्लेखनीय है। इसके अलावा ऐसी भूमिका वाली उनकी फिल्मों में इंद्रजीत, कभी खुशी कभी गम.मोहब्बतें, कभी अलविदा ना कहना, सरकार,एक रिश्ता द बांड ऑफ लव, सरकार , वक्त, सरकार राज , फैमिली शामिल है।

यह भी पढ़े: विराट को देखकर बल्लेबाजी सिख रहा है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, माना कोहली को अच्छा बल्लेबाज

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेन्द्र ने कई फिल्मों में पिता की दमदार भूमिका निभाई है। इनमें सन्नी. सल्तनत. अपने. यमला पगला दीवाना शामिल है। इन फिल्मों में वह सन्नी देओल के पिता की भूमिका में नजर आये थे। जुबली कुमार राजेन्द्र कुमार ने लवस्टोरी में कुमार गौरव के पिता का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने खूब सराहा है। इनके अलावा जब-जब दिलीप कुमार, पृथ्वीराज कपूर, नसीरूद्दीन, राजेन्द्र कुमार, आलोक नाथ ने पिता का किरदार निभाया है, तब-तब इन लोगों ने दर्शकों के दिल को छू लिया है। 

Published : 
  • 16 June 2019, 1:24 PM IST

Related News

No related posts found.