लखनऊ: चलती कार में अचानक लगी आग, दंपति सहित चालक ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ के आईजीपी चौराहे पर उस समय हडकंप मच गया जब चलती कार में अचानक आग लग गई कार में सवार दंपति सहित चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 August 2024, 4:27 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आईजीपी चौराहे पर उस समया हडकंप मच गया जब चलती कार में अचानक आग लग गई कार में सवार दंपति सहित चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

कार बनी आग का गोला 

मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र ओला कार चलाते हैं, आज वह एक दंपति की बुकिंग लेकर अस्पताल से हजरतगंज उनको घर उन्हें छोड़ने के लिए जा रहे थे कि तभी आईजीपी चौराहे के पास कार में अचानक आग लग गयी और इलाके में हड़कंप मच गया।

कूदकर बचाई जान

कार में आग लगने के बाद दंपती सहित चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई कार बुरी तरह से जल चुकी थी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। कार में अचानक आग कैसे लगी यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन चालक धर्मेंद्र का कहना है कि कार में कोई खराबी नहीं थी यह अचानक आग कैसे लग गई यह वह भी नहीं समझ पा रहा है।

Published : 
  • 10 August 2024, 4:27 PM IST