लखनऊ: अयोध्या हाइवे पर डंपर ने एक परिवार के 4 को रौंदा: पति, गर्भवती पत्नी और दो बच्चों की जान गई

लखनऊ में तेज ऱफ्तार डंपर ने 4 लोगों को रौंद दिया। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2024, 9:01 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में अयोध्या हाइवे पर सुबह 3 बजे एक अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से झोपड़ी में सो रहे 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत कुल 4 लोगों की जान चली गई।

इस हादसे में उमेश (उम्र - 35 साल)  नीलम देवी (उम्र - 32 साल) उनके 2 बच्चे गोलू (उम्र - 4 साल) और 13 साल के सनी की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में 7 साल की एक बच्ची की जान बच गई और वो पूरी तरह सुरक्षित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक समेत 2  लोगो को गिरफ्तार है।

Published :