यूपी विधान सभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज इन 17 महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय मानसून सत्र का आज दूसरा दिन। आज योगी सरकार द्वारा सदन में 17 अहम विधेयकों को पेश किया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इन विधेयकों के बारे में..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुलाये गये राज्य के तीन दिवसीय विशेष सत्र में यूपी की योगी सरकार द्वारा आज 17 महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश किया जायेगा। मानसून सत्र में पेश किये जाने वाले इन विधेयकों में कोरोना महामारी को रोकने समेत वे महत्वपूर्ण बिल भी शामिल हैं, जिनकी योगी सरकार द्वारा हाल के महीनों में ही घोषणा की गयी थी।
आज पेश किये जाने अहम बिलों में कोरोना महामारी से निपटने के लिये उत्तर प्रदेश पब्लिक हेल्थ एंड एपेडमिक कंट्रोल ऑर्डियेन्स-2020 भी शामिल है। इसकी घोषणा योगी सरकार द्वारा हाल ही मे की गयी। इस विधेयक का मकसद कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये सरकार के सिस्टम को ज्यादा प्रभावी बनाना और ऐसे संक्रमणों को रोकने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। इसके अलावा इसमें कई और तरह के प्रावधान शामिल है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
योगी सरकार द्वारा आज सदन में पेश किये जाने वाले विधेयकों में हाल ही में घोषित किये गये उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डेमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी ऑर्डियेन्स भी शामिल हैं। इसमें सीएए जैसे कानून या किसी वजह से होने वाली हिंसा अथवा प्रदर्शन के दौरान निजी या सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचने वाले नुकसान की भरपायी प्रदर्शनकारियों अथवा उपद्रवियों से करने का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें..यूपी विधान सभा के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र से पहले मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें |
पीएम नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा
इसी तरह अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों में राज्य में गो वंश हत्या और तस्करी को रोकने या प्रतिबंधित करने के कानून को सख्त बनाने की दिशा में घोषित उत्तर प्रदेश कॉउ-स्लॉटर प्रीवेंशन (अमेंडमेंट) ऑर्डियेन्स 2020 भी शामिल है।
कोरोना महामारी के बीच बुलाये गये इस तीन दिवसीय सत्र में कोविड-19 के बचावों के लिये सदन के संचालन के लिये विशेष तरह के प्रावधान किये गये हैं। सोशल डिस्टेंशिंग के पालन के साथ कई चीजों को भी प्रतिबंधित किया गया है।