यूपी विधान सभा का मानसून सत्र कल से, ब्राह्मण उत्पीड़न के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरेगा विपक्ष, करी ये तैयारियां

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में योगी सरकार को घरने की विपक्ष ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

यूपी विधान सभा (फाइल फोटो)
यूपी विधान सभा (फाइल फोटो)


लखनऊ: कल शुक्रवार से उत्तर प्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये बनाये गये दिशा-निर्देशों के अनिवार्य पालन के बीच शुरू होने वाले इस सत्र के लिये विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को घरने की अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 

कांग्रेस ने योगी सरकार के घेरने की अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है और इसके लिये बकायदा विधायकों को एक पत्र भी लिखा गया है। कल से शुरू होने वाले मानसून सत्र में राज्य में चल रहे ब्राह्मण उत्पीड़न के मुद्दे को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा योगी सरकार के खिलाफ अपना हथियार बनाया जायेगा जिससे इस मुद्दे को लेकर इस सत्र में खूब हंगामा देखने को मिल सकता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने पार्टी के विधायकों और ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों के लिये एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अपने सभी विधायकों से इस सत्र में ब्राह्मण उत्पीड़न के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने को कहा है। साथ ही आम जनता से भी उन्होंने समर्थन मांगा है और दलगत राजनीति से उठकर ब्राह्मण समाज के लोगों पर राज्य में बढ रहे हमले, अत्याचार और उत्पीड़ने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस की इस अपील को समाजवादी पार्टी समेत राज्य के अन्य विपक्षी दलों का समर्थन भी सदन में मिल सकता है। 
 










संबंधित समाचार