LS Polls: यूपी की 29 लोक सभा सीटों पर सस्पेंस बरकरार, जानिये कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान

डीएन ब्यूरो

बीजेपी ने यूपी में 51 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है। अब सभी का ध्यान राज्य की बाकी 29 सीटों पर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान
लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए के 51 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। अब सबकी निगाहें प्रदेश की बाकी 29 सीटों पर टिक गई हैं। इसके लिए बीजेपी ने छह मार्च को फिर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें इन सीटों पर फैसला लिया जाएगा। इस बार रायबरेली और पीलीभीत जैसी सीटों पर तो फैसला होगा ही, साथ ही गठबंधन को दी गई सीटों की भी घोषणा हो जाएगी।
  
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सहयोगी दलों को जो पांच सीटें देने का फैसला किया है, उनका नाम शनिवार को जारी सूची में नहीं है। अपना दल (एस) के लिए मीरजापुर और रॉबर्ट्सगंज, सुभासपा के लिए घोसी, रालोद के लिए बिजनौर या बागपत सीटें रोक ली हैं। 

यह भी पढें: उत्तर प्रदेशः परिजनों की जिद पर दो दिन बाद झुका प्रशासन, अब होगा अजीत का दाह संस्कार, 6 थानों की पुलिस भी रही थी नाकाम 

निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद के बेटे प्रवीण कुमार निषाद को संत कबीर नगर से अपने सिंबल पर प्रत्याशी बना दिया गया है। इसके अलावा विवादों वाली सीटों में कैसरगंज, सुलतानपुर और पीलीभीत से प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी ने अपनी सूची में सबसे ज्यादा भरोसा ओबीसी पर किया है। कुल 21 ओबीसी चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है। इनमें लोधी, कुर्मी, जाट और गुर्जर सबको प्रतिनिधित्व दिया गया है। 12 दलित और 18 सवर्ण चेहरे शामिल हैं।

बीजेपी ने छह मार्च को एक बार फिर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, जिसका उद्देश्य इन सीटों पर निर्णय लेना है।










संबंधित समाचार