उत्तर प्रदेशः परिजनों की जिद पर दो दिन बाद झुका प्रशासन, अब होगा अजीत का दाह संस्कार, 6 थानों की पुलिस भी रही थी नाकाम
बृजमनगंज थानाक्षेत्र के मिश्रोलिया चौराहे पर कल शुक्रवार की शाम मृतक की लाश रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। 6 थानों की पुलिस भी मामले को संभालने में नाकाम रही। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थानाक्षेत्र के मिश्रोलिया चौराहे पर कल शुक्रवार की शाम मृतक की लाश रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक की मां की तहरीर में कुल 7 नामजद लोगों की गिरफ़्तारी पर परिजन जिद में थे। मामला बढ़ता देख प्रशासन को 6 थानों की पुलिस मौके पर तैनात करनी पड़ी।
यह रहा पूरा मामला
मृतक की मां सुशीला पुत्र सावर द्वारा 29 फरवरी को थाने पर तहरीर देकर सात नामजद लोगों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया। तहरीर के माध्यम से उसने कहा कि 28 फरवरी को मेरा पुत्र अजीत टिकौली स्थित मेरे मकान में ईंट गिराकर वापस मिश्रौलिया अपने घर आ रहा था। अचानक उस पर ग्रामसभा पति सतराजीत पुत्र नकछेद लोधी की शह पर पांच-छह लोगों ने चाकू, सरिया, गड़ासा से मेरे बेटे अजीत को लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंचकर घायलावस्था में उसे लेकर सिद्धार्थनगर के सरकारी अस्पताल जा रहे थे लेकिर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इन पर लगाए आरोप
तहरीर में मृतक की मां सुशीला ने संदीप पुत्र पारस, सतरजीत पुत्र नकछेद लोधी, राजू पुत्र विश्वनाथ, प्रिंस पुत्र राजू, मक्का पुत्र विश्वनाथ, चीनक पुत्र विश्वनाथ, गोलू पुत्र मक्का लोधी सहित कुल सात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केवल एनसीआर दर्ज की है। किसी की गिरफतारी न करने पर परिजन पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जिद पर उतारु हो गए थे।
6 थानों की पुलिस, 2 सीओ
मामले की गंभीरता को देख एसपी के निर्देश पर पनियरा, फरेंदा, धानी, बृजमनगंज सहित कुल 6 थानों की पुलिस मौके पर तैनात रही। जबकि सीओ निचलौल व फरेंदा भी मौके पर जमे रहे।
एसडीएम का आश्वासन
उपजिलाधिकारी फरेंदा नवीन कुमार आज शनिवार को करीब 3 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सभी की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोग मृतक के दाह संस्कार के लिए राजी हुए। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी लोगों को मनाया।
इनकी हुई गिरफ़्तारी
थानाध्यक्ष बृजमनगंज श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि अभी तक केवल तीन लोगों की गिरफ़्तारी की गई है। जिसमें गोलू पुत्र मक्का लोधी, प्रिंस पुत्र राजू, राजू पुत्र विश्वनाथ को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
नहीं थम रहा है अवैध खनन का सिलसिला, रात में बेखौफ दौड़ रही ट्रालियां, प्रशासन मौन
इससे पूर्व भी ऐसा मामला
20 फ़रवरी को मेवाती पत्नी स्व केदार निवासी ग्राम मिश्रौलियां टोला लक्षनपुर की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर शव को रखकर प्रदर्शन करने जा रहे स्वजनों को पुलिस ने समझा- बुझाकर रोक दिया था। तब जाकर स्वजन शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इस दौरान भी इस मार्ग पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: धानी में पुलिस-प्रशासन को चोरों ने दी चुनौती, तीसरी चोरी से सनसनी