फतेहपुर के कौड़िया गांव में समस्याओं का अंबार, किसानों ने पंचायत कर लगााया आरोप

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जिले के विकास खंड देवमई के कौड़िया गांव में समस्याओं का पुलिंदा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाईवे से गांव तक पहुंचने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क पिछले दस वर्षों से टूटी पड़ी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गांव में पंचायत बुलाई
गांव में पंचायत बुलाई


फतेहपुर: जिले के विकास खंड देवमई के कौड़िया गांव में समस्याओं का पुलिंदा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाईवे से गांव तक पहुंचने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क पिछले दस वर्षों से जर्जर अवस्था में है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढों और दलदल ने आवागमन को लगभग असंभव बना दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव में पाइप लाइन के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन इसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई, जिससे सड़क पूरी तरह से गायब होकर गहरे गड्ढों और दलदल में तब्दील हो गई है। इन समस्याओं से तंग आकर भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को गांव में पंचायत बुलाई। 

पंचायत ने लगाया लेखपाल पर आरोप

पंचायत की अगुवाई तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह और युवा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने की। पंचायत में दस वर्षों से गांव में तैनात लेखपाल बागीश त्रिपाठी पर राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगाते हुए उन्हें क्षेत्र से हटाने की मांग की गई। किसानों ने यह भी बताया कि गांव में सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है, जिससे पूरे गांव में गंदगी फैली हुई है। 

एडीओ को सोंपा ज्ञापन 

पंचायत में पंचायत विभाग की शिथिलता और विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी पर भी नाराजगी जताई गई। पंचायत के दौरान एडीओ पंचायत दिनेश कुमार भी पहुंचे, जिन्हें किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की।










संबंधित समाचार