Lockdown 3.0 in Maharajganj: शराब की दुकान खुलते ही लोगों की लगी लम्बी लाइनें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन पार्ट 3 के पहले चरण में राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति तो दे दी। पर लोगों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः एक तरफ जहां लॉकडाउन के दौरान लोगों को रियायतें दी जा रही हैं। लोगों के लिए शराब की दुकानें खोली जा रही है, वहीं दूसरी ओर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लंबे वक्त के बाद खुलीं शराब की दुकानों के बाहर उमड़ी भीड़, लोग कर रहे सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन 

यह भी पढ़ें | Lockdown in Maharajganj: नौतनवां में लॉकडाउन के बावजूद नहीं मान रहे लोग, कर रहे मनमानी

लोगों को लाइन में लगवाती हुई पुलिस

शराब लेने के लिए लोग लाइन में ही खड़े होकर धक्का-मुक्की कर रहे हैं। सिसवा में शराब की दुकान खुलते ही शराब लेने के लिए शराबियों ने लाइन लगाने को लेकर आपस में मारपीट की साथ ही वही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया भी उड़ी।

यह भी पढ़ें: छूट के साथ ही जिलाधिकारी की सख्त हिदायत, नहीं बनाई सामाजिक दूरी तो..  

यह भी पढ़ें | Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन के चौथे दिन डीएम, एसपी और सीडीओ निकले सड़कों पर, पहुंचे बार्डर

सिसवा में स्थित अग्रेंजी और देशी शराब की दुकान खुलते ही लोगों की लम्बी लाइनें लगने लगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी। जबकि कुछ लोग शराब की लाइन को लेकर आपस में मारपीट करते हुए नजर आए हैं। वहीं कोठीभार थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी ने भीड़ को देखते हुए लोगों की लगाई लाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी।










संबंधित समाचार