Lok Sabha Polls: राजस्थान में कांग्रेस को झटका, लालचंद कटारिया समेत के 9 बड़े नेता BJP में शामिल

डीएन ब्यूरो

लोक सभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। लालचंद कटारिया समेत के 9 बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालचंद कटारिया समेत के 9 बड़े नेता BJP में शामिल
लालचंद कटारिया समेत के 9 बड़े नेता BJP में शामिल


जयपुर: लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं में लालचंद कटारिया समेत तीन पूर्व मंत्री भी हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 3 पूर्व मंत्रियों सहित आधा दर्जन से अधिक नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा में शामिल होने वालों में अशोक गहलोत के करीबी और पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी शामिल हैं। वहीं, नागौर के कद्दावर जाट नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा भी शामिल हैं। 

यह भी पढें: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल, इन जिलों में मिलेगा तेल 

इस लिस्ट में पायलट के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री खिलाड़ीलाल बैरवा भी हैं। 

भाजपा में आज 25 लोग शामिल हुए हैं। इनमें रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स भी हैं।










संबंधित समाचार